
नई दिल्ली, Congress के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने Modi सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की यह सरकार LIC को नुकसान पहुंचा रही है इससे जनता का विश्वास इस पर से उठ जाएगा । राहुल ने बुधवार अपने ट्वीट में कहा, “LIC पर लोगों का भरोसा है इसलिए करोड़ों ईमानदार लोग इसमें निवेश करते हैं। केंद्र की मोदी सरकार करोडो लोगों के भविष्य को दाँव पर लगाकर LIC को नुकसान पहुंचा रही है जिस के कारण मासूम जनता का LIC पर से भरोसा टूट रहा है। सामने आ रहे इन क्रिया कलापों से लोगों में घबराहट पैदा होती है जिसके भयावह परिणाम हो सकते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि पांच साल के दौरान एलआईसी की गैर निष्पादित परिसंपत्ति 30000 हो गयी है और स्थिति यस बैंक से भी खराब हो गयी है।