
बीजेपी के पियूष गोयल के ट्वीट के अनुसार रेलवे आर्थिक गतिविधि बढाने के लिये मालभाड़े में रियायत देना शुरु किया है। ऑयरन व पेट्रोलियम को छोड़ अन्य सभी कमोडिटीज पर 15% बिजी सीजन चार्ज समाप्त करने, व सभी कमोडिटीज पर मालभाड़ा घटाने जैसे अनेकों कदम उठाये गये हैं। देश की प्रगति हेतु रेलवे लगातार कदम उठाता रहेगा।