
नई दिल्ली, । शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिखों के गुरु, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व पर लोगों के किसी तरह की बाधा न हो इसलिए 11 और 12 नवंबर पर वाहन ऑड इवन व्यवस्था लागू नहीं होगी।
संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल कहा कि सिख धर्म के संस्थापक रहे गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोह में कोई परेशानी नहीं हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए चार से 15 नवंबर तक ऑड इवन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी। यह व्यवस्था सुबह आठ बजे से शाम आज बजे तक चलती है।