
नई दिल्ली, । भारत की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रीय राजधानी में नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट ‘द व्हाइट टाइगर’ की शूटिंग कर रही हैं। प्रियंका ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो सबके साथ साझा किया, जिसमे वह गाड़ी मे बैठी है और फिल्म सेट की तरफ जा रही है ।
वीडियो में प्रियंका ने कहा, तड़के में शूटिंग, अभी भी मध्य रात्रि है। मजेदार। ‘द व्हाइट टाइगर’ अरविंद अडिगा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। रमिन बहरानी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ‘द व्हाइट टाइगर’ मुकुल देवड़ा के सहयोग से बना रहा है। इसमें राजकुमार राव भी शामिल हैं।