
नई दिल्ली, । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, इसरो की मदद से अतंरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की स्थापना करेगा। अतंरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की घोषणा शुक्रवार को आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने की। यह घोषणा विश्वविद्यालय के 50वें दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले की गई, जिसमें इसरो प्रमुख के शिवन बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं।
राव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आईआईटी दिल्ली अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान में योगदान देने के लिए इसरो के सहयोग से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी केंद्र लगाने जा रहा है।’’ इस पहल के साथ आईआईटी दिल्ली भी आईआईटी बंबई, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी कानपुर,आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी रूड़की के साथ जमात में शामिल हो जाएगा, जहां अंतरिक्ष विज्ञान में शोध करने और इसके उपयोग को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए अतंरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ स्थापित किए गए हैं।